Ananya Pandey workout look in pose
बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस अनन्या पांडे को पैपराज़ी ने एक बार फिर नए लुक बुक में अपने कैमरे में कैद किया। और यह लुक फैन्स को पसंद आ रहा है।
अनन्या के वर्कआउट लुक को देख फैन्स उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। और पिंक कलर के टॉप और प्रिंटेड पर्पल जिम लैगिंग में काफी प्रिटी लग रही थीं।
अनन्या ने अपने इस लुक को एक बैग और स्लीपर्स के साथ कम्प्लीट किया है। और पैपराज़ी को एक से बढ़कर एक किलर पोज़ देती नज़र आ रही।
आपको बता दें किं, फिटनेस लवर अनन्या पांडे अपना वर्कआउट कभी स्किप नहीं करतीं है। और योगा क्लासेस और जिम में काफी समय बिताती हैं।
सोशल मीडिया पर अनन्या के लाखों फैन्स हैं। और जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आते हैं।
फिटनेस लवर होने के साथ-साथ अनन्या पांडे वेकेशन लवर भी हैं। और वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ हॉलिडे एंजॉय करती हुई दिखाई देती रहती हैं।
पैपराज़ी को देख अनन्या पांडे ने क्यूट स्माइल के साथ कई पोज़ दिए। और फैन्स उनकी हर एक पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते है।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.