Ananya Pandey showed her glamorous style
Image Source - Social Media
हाल ही में, वेकेशन से लौटीं अनन्या पांडे को बांद्रा में योगा क्लासेस के बाद पैपराज़ी ने कुछ इस अंदाज में स्पॉट किया और नन्या पांडे की एक झलक पाने के लिए फैन्स भी बेताब नजर आए।
इन लेटेस्ट तस्वीरों में अनन्या पांडे आर्मी प्रिंटेड लोअर और व्हाइट टॉप में काफी कैजुअल और कॉम्फी नजर आ रही है।
इस लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान अनन्या पांडे ने एक वॉटर बोतल और एक बैग कैरी किया था और वह काफी खूबसूरत लग रही थी।
विदाउट मेकअप अनन्या पांडे इस दौरान व्हाइट स्लीपर्स में नजर आ रही थी और वो पैपराज़ी को देख स्माइल करती दिखाई दीं।
बताते चलें कि अनन्या पांडे फिटनेस लवर हैं और वह खुद को फिट रखने के लिए जिम और योगा में जमकर पसीना बहाती हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' रिलीज हुई थी और जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है और जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आते हैं।
अनन्या पांडे को उनकी लुक्स और स्टाइल, ड्रेसिंस सेंस और क्यूटनेस के लिए भी जाना जाता रहा है और लेटेस्ट लुक से फैन्स के दिलो को जित लिया।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.