बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सामने आया है जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल इन दिनों कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन में व्यस्त हैं और बीते मंगलवार को भी वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म का प्रमोशन ही कर रही थी।
सेट के बाहर जैसे ही कृति ने अपने कदम रखे तो उनका सामना अंकिता लोखंडे से हुआ। अंकिता लोखंडे ने कृति को जिस अंदाज में हेलो बोलकर गले लगाया, उसे कई लोग एटीट्यूड का नाम दे रहे हैं।
इसी के साथ सामने आए वीडियो को देखते ही तमाम लोग अंकिता लोखंडे को बुरी तरह से ट्रोल करने में जुट गए। सुशांत सिंह राजपूत के चलते ही अंकिता और कृति में दोस्ती हुई थी लेकिन उसके बाद सब कुछ बदल गया था।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इस समय रिएलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में साथ नजर आ रहे हैं। इस शो की शूटिंग भी उसी जगह के आसपास ही हो रही है, जहां पर कृति बच्चन पांडे का प्रमोशन करने पहुंची थी।
जैसे ही दोनों हसीनाएं आपस में टकराईं तो एक-दूसरे को अच्छे से ग्रीट किया। वीडियो देखने के बाद कई लोग तो यह भी कह रहे हैं कि कृति को देखकर साफ पता चल रहा है कि वह अंकिता लोखंडे से जबरदस्ती मिल रही हैं।
एक यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट किया है, 'कृति सोच रही हैं कि अरे यार सारा मूड खराब हो गया...।'