Warning: A non-numeric value encountered in /home/u346475527/domains/nayaindia.com/public_html/wp-content/themes/nayaindia2023/functions.php on line 1611
Kriti-Ankita : सड़क पर मिले अंकिता लोखंडे-कृति सेनन, हो गई बुरी तरह ट्रोल...VIDEO

सड़क पर मिले अंकिता लोखंडे-कृति सेनन, हो गई बुरी तरह ट्रोल...VIDEO

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सामने आया है जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Arrow

दरअसल इन दिनों कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन में व्यस्त हैं और बीते मंगलवार को भी वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म का प्रमोशन ही कर रही थी।

Arrow

सेट के बाहर जैसे ही कृति ने अपने कदम रखे तो उनका सामना अंकिता लोखंडे से हुआ। अंकिता लोखंडे ने कृति को जिस अंदाज में हेलो बोलकर गले लगाया, उसे कई लोग एटीट्यूड का नाम दे रहे हैं।

Arrow

इसी के साथ सामने आए वीडियो को देखते ही तमाम लोग अंकिता लोखंडे को बुरी तरह से ट्रोल करने में जुट गए। सुशांत सिंह राजपूत के चलते ही अंकिता और कृति में दोस्ती हुई थी लेकिन उसके बाद सब कुछ बदल गया था।

Arrow

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इस समय रिएलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में साथ नजर आ रहे हैं। इस शो की शूटिंग भी उसी जगह के आसपास ही हो रही है, जहां पर कृति बच्चन पांडे का प्रमोशन करने पहुंची थी।

Arrow

जैसे ही दोनों हसीनाएं आपस में टकराईं तो एक-दूसरे को अच्छे से ग्रीट किया। वीडियो देखने के बाद कई लोग तो यह भी कह रहे हैं कि कृति को देखकर साफ पता चल रहा है कि वह अंकिता लोखंडे से जबरदस्ती मिल रही हैं।

Arrow

एक यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट किया है, 'कृति सोच रही हैं कि अरे यार सारा मूड खराब हो गया...।'

Arrow

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching