अनुष्का शर्मा ने पीके, रब ने बना दी जोड़ी, सुल्तान और ए दिल है मुश्किल जैसी कई बड़ी फिल्मों और तीनों खानों के साथ काम करने के बाद लंबे समय से वह स्क्रीन से दूर थीं.
फैंस को बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार था. वहीं अब साल 2022 के पहले हफ्ते में ही अनुष्का ने अपने कमबैक का जोरदार ऐलान कर दिया है. इस बार वह अपने पति विराट कोहली जैसे क्रिकेटर अवतार में दिख रही हैं.
अनुष्का शर्मा तीन साल बाद महिला भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
फिल्म नेटफ्लिक्स पर ओटीटी रिलीज होगी. अनुष्का 'चकदा एक्सप्रेस' को वास्तव में एक विशेष फिल्म कहती हैं क्योंकि यह 'जबरदस्त बलिदान की कहानी है.
फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. एक ने लिखा, 'आखिरकार क्वीन वापस आ गई.' एक अन्य ने कहा, 'पति के लुक में ही सही आप आ तो गईं', एक यूजर ने लिखा, 'अब आएगा क्रिकेट देखने का मजा.'
इस वीडियो के अनुष्का ने कहा कि चकदा एक्सप्रेस पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन से प्रेरित है और यह महिला क्रिकेट के लिए लोगों का नजरिया बदलेगी.
इसमें आप देखेंगे कि जब महिलाओं के लिए खेल खेलने के बारे में सोचना भी बहुत मुश्किल था, तब झूलन ने क्रिकेटर बनने और अपने देश को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करने का फैसला किया.
उन्होंने आगे लिखा, 'एक महिला के रूप में, मुझे झूलन की कहानी सुनकर गर्व हुआ और दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए उनके जीवन को दोहराने की कोशिश करना मेरे लिए सम्मान की बात है.