सर्दी में इतनी बार लगाएं तेल, देखिए कैसे काले, लंबे, घने होते हैं बाल

Hair Oil

Pic Credit- BeBeautiful

ठंड का मौसम चल रहा है और इस मौसम में बालों की देखभाल करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। इस मौसम में बाल रुखे और बेजान हो जाते हैं।

Pic Credit- Pinterest

अगर आप अपने बालों को सही रखना चाहते हैं तो हफ्ते में कम से कम एक से दो बार तेल लगाना चाहिए। इससे बाल ड्राई नहीं होते हैं।

Pic Credit- Latest Hairstyles

बालों में तेल लगाने से उन्हें शाइनिंग मिलती है और वे मुलायम होते हैं। इसलिए एक हफ्ते में कम से कम एक या दो बार तेल जरूर लगाएं।

Pic Credit- Latest Hairstyles

बालों में तेल लगाने से पहले हल्का सा गर्म करें। इसके बाद इसे स्कैल्प पर धीरे-धीरे लगाएं। और धीरे-धीरे मसाज करें।

Pic Credit- Latest Hairstyles

मसाज करते रहें और फिर एक तौलिये को गर्म पानी में भिगोकर सिर में लपेटकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इससे आपके बाल मजबूत होंगे।

Pic Credit- Latest Hairstyles

बालों में ड्रैंडफ है तो ऑयली स्कैल्प को ज्यादा देर तक न रखें। तेल लगाने के कम से कम दो घंटे बाद शैंपू से अच्छी तरह बाल धो लें।

Pic Credit- Yahoo

स्कैल्प की मसाज करते वक्त तेल की मात्रा ज्यादा न हो। तेल लगाने के बाद बालों को खुला न छोड़ें और उन्हें कसकर बांधे।

Pic Credit- Yahoo

बालों में तेल लगाने के तुरंत बाद भूलकर भी कंघी न करें। इससे बाल के झड़ने का खतरा बहुत रहता हैं।

Pic Credit- Yahoo

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.