चेहरे की सुंदरता के लिए करें कद्दू के बीजों का इस्तेमाल, जानें फायदें

Pumpkin Seeds

Pic Credit : BBC Good Food

कद्दू के बीजों में प्रोटीन, कैल्सियम, आयरन और मैग्निशियम जैसे गुण पाए जाते है। जिससे यह हमारी हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होते है।

Pic Credit : IndiaMART

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कद्दू के बीज आपकी स्किन को ढेरों लाभ मिलते हैं। अगर नहीं तो आज हम आपके लिए कद्दू के बीजों का फेस पैक लेकर आए हैं।

Pic Credit : HealthifyMe

कद्दू के बीजों का फेस पैक बनाने के लिए आपको चाइए यह आवश्यक सामग्री - कद्दू के बीज, शहद, सेब का सिरका।

Pic Credit : Food & Wine

कद्दू के बीजों का फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले कद्दू लें। फिर आप इसको मिक्सर जार में पीसकर प्यूरी तैयार कर लें।

Pic Credit : Handful of Health

इसके बाद आप इस प्यूरी में शहद और सेब का सिरका डालें। फिर आप इन सारी चीजों को एक बार और ब्लैंड कर लें। अब आपका फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है।

Pic Credit : Simply Recipes

कद्दू के बीजों का फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को साफ कर लें। फिर आप तैयार पैक को अपने पूरे फेस और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें।

Pic Credit : PharmEasy

इसके बाद इसको फेस पर करीब 15-20 मिनट तक लगाकर सुखाएं। फिर इसको पानी से धोकर साफ कर लें और अच्छे रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में करीब 1-2 बार लगा सकते हैं।

Pic Credit : The Spruce Eats

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.