सिद्धू के लिए शो छोड़ने को तैयार अर्चना पूरन सिंह
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के कांग्रेस चीफ पद से इस्तीफा दे दिया हैं।
Sidhu Resignation
इसके बाद से लगातार यही कयास लगाए जा रहे है की क्या नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा शो में वापसी करेंगे।
Sidhu in Kapil Sharma
अब इसको लेकर अर्चना पूरन सिंह का बड़ा बयान सामने आया हैं।
Archana Puran Singh
अर्चना पूरण सिंह द कपिल शर्मा शो पर खास गेस्ट के तौर पर नजर आती हैं।
वहीं, उनके हंसने का शानदार अंदाज दर्शकों को भी हंसने को मजबूर कर देता है।
अर्चना ने कहा मुझे खुशी होगी अगर वो वापस आएंगे तो।
मेरे पास करने को और कई काम भी होंगे जिन्हें मैं महीनों से मना करती आ रही थी।
क्योंकि मैं हफ्ते के दो दिन तो शो के लिए शूटिंग करती हूं। मुझे ऐसे कई एसाइनमेंट मिलते हैं जो इंडिया से बाहर हैं।
लेकिन शो को लेकर कमिटमेंट की वजह से मुझे ना करना पड़ता है।