Virat Kohli

गेंदबाज है या जादूगर? Afghan Batsmen में मचाया कहर, 25 रन पर...

Pic Credit : ZAWYA

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच चल रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला श्रीलंकाई टीम ने अपने नाम किया है।

Pic Credit : India Today

इस मैच श्रीलंका के स्टार स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने गेंद से ऐसा जादू किया कि 25 रन के अंदर 9 अफगानिस्तानी बल्लेबाज आउट हो गए।

Pic Credit : Times of India

309 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को पहला झटका 31 रन के स्कोर पर रहमनुल्लाह गुरबाज (8 रन) के रूप में लगा।

Pic Credit : ESPNcricinfo

Red Section Separator
Red Section Separator

IND VS ENG Test Series

अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

25 जनवरी से शुरुआत

लेकिन इसके बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने मिलकर टीम को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया।

Pic Credit : ESPNcricinfo

लेकिन तभी श्रीलंका के स्टार स्पिनर वनिंदु हसरंगा की गेंदबाजी में एंट्री हुई। जिसके बाद हसरंगा ने अपनी गेंद का मैजिक शुरू कर दिया।

Pic Credit : ESPNcricinfo

स्टार स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने इसके बाद सेट दिख रहे रहमत शाह (63 रन) को पवेलियन की राह दिखाई।

Pic Credit : Sony LIV

हसरंगा ने इसके बाद अफगानी कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी (9 रन), मोहम्मद नबी (1 रन) और गुलबदीन नइब (0 रन) का भी शिकार किया।

Pic Credit : ESPNcricinfo

इस मैच में हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6.5 ओवर्स के अपने स्पेल में 27 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।

Pic Credit : Daily Mirror

Open Hands

Thanks For Watching

इंग्लैंड के खिलाफ राहुल की जगह ये खिलाड़ी होगा विकेटकीपर