अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अपने रिश्ते को लेकर ओपन हो चुके हैं और उन्हें अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है.
मलाइका और अर्जुन की उम्र में बड़ा गैप है. अर्जुन उम्र में मलाइका से 12 साल छोटे हैं, जिसके चलते उन्हें ट्रोल किया जाता है. अब इस पर अर्जुन कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
अर्जुन का कहना है कि वह ट्रोल्स को तवज्जों नहीं देते हैं. उन्होंने मसाला डॉट कॉम से बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि मीडिया ही लोगों के कमेंट्स पर ज्यादा ध्यान देती है.
हम तो 90 फीसदी कमेंट्स देखते तक नहीं हैं. इसलिए ट्रोलिंग को इतना महत्व देने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें से ज्यादातर फर्जी है.
ट्रोल करने वाले वही लोग है, जो मुझसे मिलने पर मेरे साथ सेल्फी लेने के लिए मरे जाते हैं. इसलिए आप उन पर विश्वास नहीं कर सकते हैं.
अर्जुन ने आगे कहा, 'मैं अपनी लाइफ में क्या करता हूं, यह मेरा निजी मामला है और इस पर सिर्फ में विशेषाधिकार है. जब तक मेरे काम की पहचान हो रही है तब तक, बाकी सब शोर-शराबा है.
आप इस बात से परेशान नहीं हो सकते कि किसकी उम्र क्या है, इसलिए हमें बस जीना चाहिए, जीने देना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आएंगे. जिसमें अर्जुन के अलावा जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जैसे सितारे लीड रोल में हैं.
arjun kapoor