अनन्या और र्यन की Whatsapp Chats

Arrow

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस में आज आर्यन की बेल पर सुनवाई होने वाली है.

Arrow

इसी बीच आर्यन खान और अभिनेत्री अनन्या की ड्रग्स चैट को लेकर बड़ा अप्डेट आया है. ड्रग्स को लेकर हुई आर्यन और अनन्या पांडे की नई चैट्स मिली हैं.

Arrow

इस चैट में ड्रग्स अरेंज करने की और एनसीबी के बारे में बात हो रही हैं. सामने आई इस चैट के बाद अनन्या पांडे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. 

Arrow

बातचीत में आर्यन खान ने अनन्या पांडे से पूछा- 'क्या तुम गांजा लेकर आई हो?' इसपर अनन्या ने जवाब दिया- 'हां मैं ला रही हूं.' इसपर आर्यन ने लिखा, 'मैं तुमसे चुपके से ले लूंगा'.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching