जोस बटलर ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, विश्वास करना असंभव, देखें VIDEO

मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज 2021-22 का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। 

White Lightning

दोनों टीमों के बीच यह मैच गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच के रूप में हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

White Lightning

मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और उसने चार रन के स्कोर पर ही मार्कस हैरिस (3) का विकेट गंवा दिया। हैरिस तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों लपके गए।

White Lightning

 हालां​कि इस विकेट में ब्रॉड से ज्यादा बटलर का योगदान रहा, जिन्होंने अपने दाहिने ओर डाइव लगाकर लाजवाब कैच पकड़ा। बटलर का यह शानदार कैच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

White Lightning

पिंक बाल से खेला जा रहा इस टेस्ट मैच का आठवां ओवर ब्रॉड लेकर आए। ब्राड ने तीसरी गेंद राउंड द विकेट से फेंका और गेंद आन साइड में जा रही थी।

White Lightning

इस गेंद पर हैरिस ने प्रहार करना चाहा, लेकिन बॉल बल्ले का मोटा किनारा लेकर दाहिने ओर आन साइड में चली गई। गेंद काफी तेजी से लेग स्लिप और विकेटकीपर के बीच से निकल रही थी।

White Lightning

लेकिन तभी विकेटकीपर बटलर ने अपने दाहिने तरफ बढ़ाकर हवा में फुल स्ट्रेच डाइव लगाई और गेंद को एक हाथ से ही अपने दस्ताने में कैद कर लिया।

White Lightning

देखें VIDEO

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching