Tooltip

प्रकाश झा की वेबसीरीज आश्रम के दोनों सीजन काफी पॉपुलर रहे हैं. ऐसे में इस सीरीज के सभी किरदारों ने भी जमकर लोगों की तारीफें पाईं.

Tooltip

त्रिधा चौधरी का एक वीडियो वायरल हो हुआ है जिसमे वह येलो और ब्लैक कलर की बिकिनी में पूल के अंदर नजर आ रही हैं.

Tooltip

आम तौर पर एकट्रेस पूल में पोज देती हैं, या तैरती नजर आती हैं. लेकिन इस वीडियो में त्रिधा चौधरी अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करते हुए डांस करती नजर आ रही हैं. 

Tooltip

त्रिधा चौधरी का ये बिंदास अंदाज अब इंटरनेट पर छाया हुआ है. और लोग उनके हुस्न की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

Tooltip

इस वीडियो में त्रिधा जिस अंदाज में डांस कर रही हैं साफ नजर आ रहा है कि वह फुल ऑन वेकेशन मूड में हैं.

Tooltip

इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'द वीकेंड डांस - #justtriding, ऐसा ही रील अपना बनाएं और डीएम के माध्यम से मुझे शेयर करें।

Tooltip

इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही लोग त्रिधा की तारीफें कर रहे हैं. कोई उनके फिगर का दीवाना हो रहा है तो कोई उनके इस बोल्ड अंदाज का.

Tooltip

कमेंट में लोग  उनका शुक्रिया कह रहे हैं क्योंकि त्रिधा के वीडियो ने उनका वीकेंड अच्छा  बना दिया है. 

Tooltip

आश्रम वेब सीरीज को लोगों ने ढेर सारा प्यार दिया था। और उसके लोगों को त्रिधा चौधरी का किरदार बेहद पसंद आया था।

Stories

More

visit www.nayaindia.com