प्रकाश झा की वेबसीरीज आश्रम के दोनों सीजन काफी पॉपुलर रहे हैं. ऐसे में इस सीरीज के सभी किरदारों ने भी जमकर लोगों की तारीफें पाईं.
त्रिधा चौधरी का एक वीडियो वायरल हो हुआ है जिसमे वह येलो और ब्लैक कलर की बिकिनी में पूल के अंदर नजर आ रही हैं.
आम तौर पर एकट्रेस पूल में पोज देती हैं, या तैरती नजर आती हैं. लेकिन इस वीडियो में त्रिधा चौधरी अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करते हुए डांस करती नजर आ रही हैं.
त्रिधा चौधरी का ये बिंदास अंदाज अब इंटरनेट पर छाया हुआ है. और लोग उनके हुस्न की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो में त्रिधा जिस अंदाज में डांस कर रही हैं साफ नजर आ रहा है कि वह फुल ऑन वेकेशन मूड में हैं.
इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'द वीकेंड डांस - #justtriding, ऐसा ही रील अपना बनाएं और डीएम के माध्यम से मुझे शेयर करें।
इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही लोग त्रिधा की तारीफें कर रहे हैं. कोई उनके फिगर का दीवाना हो रहा है तो कोई उनके इस बोल्ड अंदाज का.
कमेंट में लोग उनका शुक्रिया कह रहे हैं क्योंकि त्रिधा के वीडियो ने उनका वीकेंड अच्छा बना दिया है.
आश्रम वेब सीरीज को लोगों ने ढेर सारा प्यार दिया था। और उसके लोगों को त्रिधा चौधरी का किरदार बेहद पसंद आया था।