Special features of Athiya Shetty lehenga
Instagram- viralbhayani
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ अपने करियर की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे है।
Instagram- viralbhayani
केएल राहुल और अथिया ने कल सुनील शेट्टी के फार्महाउस पर करीबी लोगो के बीच शादी रचाई। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
Instagram- viralbhayani
शादी की तस्वीरों में सभी की नजरें अथिया के लहंगे पर आकर टिक गई। जिसे डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया हैं।
Instagram- viralbhayani
अथिया के लहंगे की खास बात यह है कि इसे बनाने में लगभग 10000 घंटे लगे हैं। डिजाइनर ने इस बात खुलासा एक वोग में किया है।
Instagram- viralbhayani
डिजाइनर ने बताया कि अथिया का लहंगा चिकनकारी कपडे का हैं। जिसमें जाली का काम और जरदोजी दोनों का काम किया गया है।
Instagram- viralbhayani
अथिया ने लहंगा पुराने गुलाब के रंग का हैं। इस लहंगे पर कुछ मेटल के रंग भी। घूंघट और दुपट्टे के लिए सिल्क ऑर्गेंजा का इस्तेमाल किया गया है।
Instagram- viralbhayani
शादी में केएल राहुल और अथिया ने मैचिंग आउटफिट पहना था। पुराने गुलाब के रंग की शेरवानी में राहुल बेहद हैंडसम दिखाई दिए।
Instagram- viralbhayani
शादी के बाद केएल राहुल और अथिया ने मीडिया के सामने आकर तस्वीरें खिंचवाई। जहां अथिया सगाई की रिंग व मंगलसूत्र फ्लांट करती दिखी।
Instagram- viralbhayani
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.