Amanda support of Ishaan-Suryakumar
Pic Credit : India Posts English
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच इन दिनों वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। जिसमें बीते दिन खेले गए पहले मैच में जीत गई।
Pic Credit : MensXP
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम की प्लेइंग11 में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई।
Pic Credit : Cricket Country
दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल हैं। दोनों को कल खेले गए मैच में टीम में जगह नहीं दी गई।
Pic Credit : UK Sports News
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के फैसले से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अमांडा वेलिंगटन काफी हैरान रह गई।
Pic Credit : ESPNcricinfo
अमांडा ने इसे लेकर ट्वीट किया 'ईशान किशन और स्काई को प्लेइंग 11 से बाहर कर टीम इंडिया ने अपनी गहराई दिखाई, क्रेजी!'
Pic Credit : Zee News
अमांडा इससे पहले भी सूर्यकुमार को लेकर कई ट्वीट कर चुकी हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौर पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'हैलो यादव'।
Pic Credit : WION
सूर्यकुमार यादव को लेकर ट्वीट करते हुए वह काफी चर्चा में रहती हैं। उनका नया ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
Pic Credit : Sky Sports
अमांडा अक्सर सूर्यकुमार यादव को लेकर इसलिए ट्वीट करती है क्योकि वह उनकी बल्लेबाजी की काफी बड़ी फैन हैं।
Pic Credit : Sky Sports
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.