Avika Gor's career new entry in films
अविका गोर ने अपने करियर की शुरुआत काफी छोटी उम्र में कर दी थी. 'बालिका वधू' से अविका को घर-घर में पहचान मिली
'बालिका वधू' के बाद अविका को 'ससुराल सिमर का' में भी लीड रोल सिमर की छोटी बहन का किरदार निभाते हुए देखा गया. जिसके बाद अविका लंबे समय तक पर्दे से गायब रही
वहीं अचानक से अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर अविका ने खूब सुर्खियां बटोरी. वहीं अब जल्दी ही एक्ट्रेस छोटे पर्दे के बाद बड़े पर्दे पर एंट्री करने जा रही है.
अविका फिल्म 'कजाख' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इसके साथ ही खबरों की मानें तो एक्ट्रेस साउथ सिनेमा में भी काम कर रही हैं.
अविका इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी सोशल साइट्स पर बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. महज इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
'बालिका वधू' से अविका को घर-घर में पहचान मिली और यहीं वजह है कि ज्यादातक लोग उन्हें आज भी आनंदी के नाम से पुकारते हैं.