Ayushmann Khurrana आज के दौर में बॉलिवुड में एक अलग पहचान बना चुके हैं और उनकी फिल्म सुपरहिट हो रही हैं.
आज हम बात कर रहे हैं आयुष्मान की पत्नि ताहिरा कश्यप की. वे अपनी असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं.
ताहिरा कश्यप सिर्फ स्टार वाइफ ही नहीं बल्कि दो बच्चों की मां भी हैं. वे एक कैंसर सर्वाइवर और एक लेखक भी हैं.
ताहिरा ने हाल में मदरहुड पर एक किताब जिसका नाम "द 7 सिन्स ऑफ बीइंग ए मदर" लांच की है जो लोगों को खासा पसंद आ रही है.
किताब में उन्होंने अपनी और आयुष्मान की पर्सनल लाइफ के बारे में काफी चौकाने वाले खुलासे किये हैं.
ताहिरा बताती हैं कि आयुष्मान खुराना ने उनके ब्रेस्ट मिल्क को अपने प्रोटीन शेक में मिलाकर पीते थे.
आपको भी ये बात सुनकर हैरानी हो सकती है लेकिन ताहिरा ने खुलकर इस बारे में अपनी किताब में लिखा है.
ताहिरा ने बताया कि बैंकॉक ट्रिप के दौरान उन्होंने अपने 7 महीने के बच्चे को घर पर अपने पैरंट्स की निगरानी में छोड़ दिया.
ताहिरा ने बताया कि तब उनका बच्चा सात महीने का था और इस ट्रिप पर जब उन्होंने ब्रेस्ट मिल्क निकालकर रखा था.
वे बताती हैं कि जब वे वॉशरूम से आईं तब आयुष्मान ने उसे प्रोटीक शेक में मिलाकर पी लिया था.वो हैरान थी.