Babar Azam equals Rohit Sharma
Source : Social media
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एशिया कप 2022 के बाद से आलोचकों के निशाने पर थे और एशिया कप में बाबर का बल्ला नहीं चला था.
आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में उनकी नंबर-1 की कुर्सी भी चली गई थी और बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ फॉर्म में वापसी की है.
कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डाले और इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर डाली।
कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में एक से ज्यादा शतक महज तीन ही खिलाड़ी लगा पाए हैं और पहला नाम रोहित शर्मा का आता है.
दूसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के फहीम नाजिर हैं और अब इस लिस्ट में बाबर का नाम भी जुड़ गया है और वह ऐसा करने वाले तीसरे खिलाडी बन गए है।
इन तीनों ही खिलाड़ियों ने कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में दो-दो सेंचुरी लगाई हैं और बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटआउट 110 रनों की पारी खेली।
बाबर ने इस दौरान 66 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और पांच छक्के लगाए और पाकिस्तान ने इस सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था और पाकिस्तान ने कराची के नैशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में जोरदार वापसी की।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.