Babar Azam trapped in honey trap
Twitter- Dr Nimo Yadav
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय दौर से गुजर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम को घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से हार मिली।
PIC Credit- CricketAddictor
वहीं दूसरी तरफ अब बाबर आजम के कुछ पर्सनल वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बताया यही गया है कि वे बाबर ही है।
PIC Credit- InsideSport.IN
बाबर के हनी ट्रैप में फंसने का दावा भी किया जा रहा है। एक ट्विटर यूजर ने बाबर वीडियो और फोटो जारी किया है।
Twitter- Dr Nimo Yadav
वीडियो में देख सकते है कि बाबर आजम दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड से चैट कर रहे हैं। तस्वीरों के कैप्शन में लिखा गया है कि जो तुमने किया है वही तुमको वापस मिले।
Twitter- Dr Nimo Yadav
बाबर आजम फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। अभी तक बाबर की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
PIC Credit- CricketAddictor
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।
PIC Credit- CricketAddictor
क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान के साथ ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम को अपनी धरती पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा हो।
PIC Credit- NDTV Sports
बाबर की कप्तानी में जब पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से दो टेस्ट की सीरीज खेली तब भी वह दोनों बार हारने से बाल-बाल बचा।
PIC Credit- NDTV Sports
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.