Babar and Mohammad Rizwan
Source : Social Media
टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान की हालत खराब होती जा रही है। पहले मैच में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने धूल चटाई फिर जिम्बाब्वे ने भी हरा दिया।
आईसीसी की टी20 रैंकिंग के नंबर एक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का बल्ला भी विश्व कप में बुरी तरह से फ्लॉप हो गया हैं।
एशिया कप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टी20 विश्व कप में दोनों ही फ्लॉप नजर आ रहे है।
पाकिस्तान टीम को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर ही पूरा भरोसा था, लेकिन ये दोनों समय पर नहीं चले और टीम दो मैच हार गई।
बाबर आजम पर कप्तानी को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। फैन्स कह रहे है कि कप्तानी नहीं आती है तो छोड़ दें।
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि ये लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था अगर हम धीरे-धीरे खेलते तो भी लक्ष्य को हासिल कर सकते थे।
बाबर आजम ने कहा कि हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन दोनों ओपनर बल्लेबाज पावरप्ले के दौरान ही आउट हो गए।
पाकिस्तानी फैंस में भी काफी निराशा का माहौल बना हुआ है। तमाम यूट्यूब चैनल पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें फैंस टीम को भला बुरा कह रहे है।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.