Prabhas Proposes Kriti Sanon Yes
Pic Credit- Hindi Rush
मनोरंजन की दुनिया में आए दिन किसी न किसी के अफेयर की चर्चा होना आम बात है। इन दिनों एक्टर प्रभास और कृति सेनन के अफेयर की चर्चा हो रही हैं।
Pic Credit- Jagran
प्रभास बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को डेट कर रहे हैं। इस बात की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में जोरो पर है।
Pic Credit- Jagran
इन दिनों हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म भेड़िया की स्टार कास्ट इस समय जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही है।
Pic Credit- Jagran
फिल्म के प्रमोशन के लिए वरुण धवन और कृति सेनन डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में भेड़िया के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।
Pic Credit- India Today
शो में करण जौहर वरुण धवन से पूछते हैं कि- 'इसमें कृति का नाम क्यों नहीं था?' इस पर कृति बोलती हैं कि ये चीज वो भी पूछने वाली थीं।
Pic Credit- India Today
इस पर वरुण धवन ने जवाब देते हुए कहा कि- 'कृति का नाम इसलिए नहीं था, क्योंकि उसका नाम किसी के दिल में है।'
Pic Credit- India Today
करण पूछते हैं 'किसके दिल में?' तब वरुण कहते हैं- 'एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है। वो इस वक्त दीपिका के साथ शूटिंग कर रहा है।
Pic Credit- Navbharat Times
खबर यह भी है कि प्रभास ने फिल्म आदिपुरुष के सेट पर कृति सेनन को प्रपोज कर दिया है। और जल्द ही दोनों सगाई करने वाले है।
Pic Credit- Gulte
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.