सितंबर महीने में बैंकिंग सेक्टर से जुड़े काम करने के पहले ये जान लें कि इस महीने कई छुट्टियां पड़ रही हैं.

सितंबर महीने में लगातार 5 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. और वहीं, पूरे सितंबर महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. 

सितंबर में कुल 7 बैंक हॉलीडे पड़ रहे हैं. लेकिन देश में अलग-अलग जगहों पर एक समान छुट्टियां नहीं पड़ती हैं.

इनमें से कुछ राज्य विशेष छुट्टियां भी होती हैं. इसके अलावा सितंबर में बैंकों को कुल 6 साप्ताहिक ऑफ भी मिलेगा.

लेकिन इसके बाद भी कुल छुट्टियों की संख्या 12 इसलिए है, क्योंकि एक साप्ताहिक अवकाश बैंक हॉलीडे के दिन पड़ रहा है.

सितंबर से लगातार 5 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. यह बड़ी बात है क्योकि बैंक के बिना बहुत सारे काम रोकने पड़ते है.

5 सितंबर को - रविवार, 8 सितंबर - श्रीमंत शंकरदेवा तिथि (गुवाहाटी), 9 सितंबर - तीज हरितालिका (गंगटोक)। 

10 सितंबर - गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष), 11 सितंबर - महीने का दूसरा शनिवार, 12 सितंबर - रविवार

17 सितंबर - कर्मा पूजा (रांची), 19 सितंबर - रविवार, 20 सितंबर - इंद्रजात्रा (गंगटोक), 21 सितंबर - श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (कोची, तिरुवंतपुरम), 25 सितंबर - महीने का चौथा शनिवार, 26 सितंबर-  रविवार

हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग के कामकाज प्रभावित नहीं होंगे. मतलब ये कि ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी. 

Stories

More

Click www.nayaindia.com