TRP लिस्ट में नंबर 1 पर काबिज तारक मेहता का उल्टा चश्मा 13 साल से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है.
शो के बापूजी यानी अमित भट्ट को अपने किरदार में उतरने के लिए कई बार रियल लाइफ में सिर मुंडवाना पड़ा है.
शो में चंपक लाल गढ़ा के किरदार में कैरेक्टर डिटेलिंग लाने की कोशिश में तकरीबन 280 बार अपने बालों पर उस्तरा चलवा दिया.
बार-बार खूबसूरत लहराते बालों पर उस्तरा चलाने के चक्कर में अमित भट्ट यानी बापू जी संक्रमण का शिकार
भी हो गए थे.
तारक मेहता के पुराने दर्शकों को याद होगा कि में अमित भट्ट यानी चंपकलाल पहले गांधी टोपी नहीं पहना करते थे.
उन्हें गंजा विग पहनने का सुझाव दिया गया था, लेकिन अमित ने प्राकृतिक गंजे दिखने के लिए सिर मुंडवाने का फैसला किया.
रोज कैमरे के सामने आने से पहले अपना मुंडन कराते थे. लगातार मुंडन कराने के चलते सिर की स्किन में एलर्जी झेलनी पड़ी.
उन्होंने बताया था कि शूटिंग के लिए, वह हर 2-3 दिनों में अपना सिर मुंडवाते थे. उन्होंने ठीक 283 बार अपना सिर मुंडवाया था.
दुर्भाग्य से, अधिक बार रेजर ब्लेड का उपयोग करने के कारण, उन्हें त्वचा के संक्रमण का शिकार होना पड़ा.
अमित ने विग का सहारा नहीं लिया बल्कि उन्होंने चंपकलाल के किरदार में रियल टच बनाए रखने के लिए 'गांधी टोपी' पहनने का फैसला किया.
Stories
More
Click www.nayaindia.com
Click Me