बिना सिर ढके करतारपुर गुरुद्वारे पर इस मॉडल कराया फोटोशूट, मचा बवाल

करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब में एक पाकिस्तानी मॉडल के बिना सिर ढके फोटो शूट करवाने पर बवाल मच गया है। इस हरकत को सिख संगठनों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए विरोध दर्ज कराया है।

सोशल मीडिया पर घटना की तीखी निंदा होने पर पाकिस्तानी पुलिस एक्टिव हुई है। पुलिस ने मॉडल और इस फोटोशूट को कराने वाले क्लॉथिंग ब्रांड के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दरअसल भारत के एक पत्रकार रविंदर सिंह ने ट्विटर पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था कि यह सिख समुदाय की भावनाओं का अपमान है। यही नहीं अपनी पोस्ट में उन्होंने इमरान खान को भी टैग किया था। 

रविंदर सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'महिलाओं के कपड़ों के सिर खोलकर करतारपुर साहिब में मॉडलिंग करना सिखों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला काम है।

बता दें कि गुरुद्वारे में महिलाओं का सिर ढंक कर जाना अनिवार्य है और इसे पवित्र स्थान के प्रति श्रद्धा के तौर पर देखा जाता है। 

पाकिस्तान के पंजाब सूबे की तहरीक-ए-इंसाफ सरकार ने अब इस घटना पर ऐक्शन लिया है। पाकिस्तानी पंजाब के सीएम उस्मान बजदार ने कहा कि इस मामले में जांच का आदेश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने गुरुद्वारे के अंदर मॉडलिंग की इजाजत दी थी, उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching