Catch video viral

बाउंड्री के पार कैच पकड़ने पर बल्लेबाज आउट, आपने देखा है ऐसा कैच

Twitter- cricket.com.au

क्रिकेट में खेल के दौरान खिलाड़ी किसी ने किसी वजह से मैच को यादगार बना देते हैं। जिसे लंबे समय तक याद रखा जाता है।

Twitter- cricket.com.au

खिलाड़ी मैच में या तो कोई रिकॉर्ड बनाकर यादगार बना देते हैं। या फिर मैच में कुछ ऐसा कारनामा करते है। जो काफी मजेदार होता है।

Twitter- cricket.com.au

ऐसा ही एक मजेदार किस्सा ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में देखने को मिला। जो फील्डर के कैच करने के दौरान हुआ।

Twitter- cricket.com.au

इस मैच में ब्रिस्बेन हीट के एक फील्डर माइकल नेसर के कैच की जमकर चर्चा हो रही है। जो उन्होंने बाउंड्री के बाहर किया।

Twitter- cricket.com.au

दरअसल, नेसर इस कैच को पकड़ने के लिए 2 से 3 मीटर बाउंड्री के बाहर गए और फिर बाउंड्री के बाहर से ही बॉल को हवा में उछलते हुए ग्राउंड के अंदर ला दिया और कैच कर लिया।

Twitter- cricket.com.au

माइकल नेसर के इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इस कैच को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है कि ये कैच लीगल है या नहीं।

Twitter- cricket.com.au

हुआ यूं कि लीग के एक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में एक शॉट खेला।

Twitter- cricket.com.au

तब फील्डर नेसर कैच लेने के लिए बाउंड्री के बाहर गए और फिर बाउंड्री के बाहर से ही बॉल को हवा में उछालकर मैदान में लाकर कैच किया।

Twitter- cricket.com.au

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.