BCCI ने बदली भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच की जगह, धर्मशाला में

India-Australia Third Test Match

Pic Credit : BCCI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच धर्मशाला में 1 से 5 मार्च तक होना हैं।

Pic Credit : BCCI

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने इस मैच के वेन्यू को बदलने का फैसला किया है। ये मैच अब धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा।

Pic Credit : BCCI

खबर के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाएगा। क्योकि धर्मशाला का मैदान अभी मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ।

PIC Credit- The SportsRush

बता दे धर्मशाला के मैदान में हाल ही में मरम्मत का काम किया गया था, इसके बाद ये स्टेडियम अभी क्रिकेट की मेजबानी के लिए फिट नहीं हो सका।

PIC Credit- Holidify

इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला गया था। बीसीसीआई ने मैदान के निरीक्षण के बाद ये फैसला लिया हैं।

PIC Credit- Times of India

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया 'दुर्भाग्य से, मैच को धर्मशाला से स्थानांतरित करना पड़ा है। क्योकि मैच शुरू होने तक यह तैयार नहीं होगा।

PIC Credit- Eisamay

धर्मशाला प्रशासन आयोजन स्थल को तैयार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। लेकिन आउटफील्ड वापस आने में थोड़ा अधिक समय लगेगा।

PIC Credit- Eisamay

धर्मशाला का मैदान जिस मौजूदा स्थिति में हैं यह एक इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करने के लिए अनुपयुक्त है।

PIC Credit- myKhel

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.