Team India T20 format New Coach
Pic Credit- Oneindia Hindi
टी20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया में बड़े बदलाव की कवायद जारी हैं। कहा जा रहा है कि श्रीलंका के दौरे से पहले टीम में बदलाव किए जाएंगे।
Pic Credit- Oneindia Hindi
टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में टीम के सीनियर खिलाड़ी खेलते नजर आए।
Pic Credit- Insidesport Hindi
टीम इंडिया को पहले ही मैच में बांग्लादेश के हाथों एक विकेट से हार सामना करना पड़ा। इस हार के बाद बीसीसीआई जल्द ही टीम में बड़ा बदलाव कर सकती हैं।
Pic Credit- Insidesport Hindi
बीसीसीआई टी20 फॉर्मेट के लिए अलग से कोच नियुक्त करने पर विचार कर रहा है। राहुल द्रविड़ को टी20 टीम के कोच पद से हटाया जाएगा।
Pic Credit- Aaj Tak
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार टी20 टीम के लिए नए कोचिंग सेट-अप का ऐलान जनवरी में हो सकता है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जनवरी में होनी हैं।
Pic Credit- Zee News
बीसीसीआई के सूत्र ने मीडिया से कहा है कि 'हम इस पर कोच बदलने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। यह राहुल द्रविड़ या किसी की क्षमता के बारे में नहीं हैं।
Pic Credit- Sportzwiki Hindi
Pic Credit- Sportzwiki Hindi
अधिकारी ने आगे कहा टी20 अब एक अलग खेल, कठिन कैलेंडर और नियमित आयोजनों की तरह है। हमें भी इसमें दलाव को करने की जरूरत है।
Pic Credit- Sportzwiki Hindi
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.