बीसीसीआई ने हाल ही में विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त किया है. विराट पहले ही टी20 टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं.
इसके बाद से लगातार भारतीय क्रिकेट में विवादों का दौर चल रहा है. अब इसी बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
सौरव गांगुली ने भरोसा जताया है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करेगी. बात करते हुए गांगुली ने कहा, 'सेलेकटर्स ने रोहित को कप्तान बनाने के लिए सपोर्ट किया है.
उन्होंने पहले एशिया कप में भारत की कप्तानी की और टीम इंडिया ने उसे जीता था और वो भी कोहली के बिना. बड़े टूर्नामेंट में सफलता मिलती है. अभी टीम अच्छी है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया अच्छा करेगी.
विराट कोहली की कप्तानी की बात करें तो उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. विराट भले ही कोई आईसीसी ट्रॉफी ना जीते हों लेकिन उनकी कप्तानी में जीत का रिकॉर्ड कमाल का रहा है.
विराट ने 95 वनडे मुकाबलों में भारत की कप्तानी की. जिसमें से 65 मुकाबलों में टीम ने जीत दर्ज की वहीं 27 मुकाबले में हार का सामना भी करना पड़ा. इस दौरान टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 70.43 का रहा.
बीसीसीआई के इस फैसले से क्रिकेट के एक्सपर्ट्स और फैंस भी हैरान हैं, वहीं विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को भी इस बात पर थोड़े खफा दिखे.
उनका मानना है कि कोहली ने अपनी मर्जी से ही टी-20 की कप्तानी छोड़ी थी. ऐसे में सेलेक्टर्स को उन्हें तभी साफ तौर पर कह देना चाहिए था कि कोहली व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी से ही इस्तीफा दे दें.