BCCI gives relief to Rahul Dravid and Rohit Sharma
Pic Credit- Hindustan Times
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इसे लेकर बीसीसीआई कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से बात करेगी।
Pic Credit- Hindustan
हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया की चयन समिति को बर्खास्त किया हैं। अब फिर से टीम इंडिया की नई चयन समिति बनेगी।
Pic Credit- India TV Hindi
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद बीसीसीआई ने समीक्षा बैठक करने का फैसला किया था। इसमें कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को भी शामिल होना है।
Pic Credit- India TV Hindi
बीसीसीआई ने दोनों को फिलहाल राहत दी है। बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप-2022 के बाद होने वाली समीक्षा बैठक दिसंबर तक के लिए टाल दी है।
Pic Credit- India TV Hindi
बीसीसीआई अभी नई क्रिकेट सलाहकार समिति और चयन समिति के कार्यभार संभालने का इंतजार करेगा। यह बैठक अब भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के बाद होगी।
Pic Credit- India TV Hindi
बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि 'नहीं... अभी तारीख तय नहीं है। अगले विश्व कप की योजना के लिए सीएसी और चयनकर्ताओं के इनपुट होने महत्वपूर्ण हैं।
Pic Credit- India TV Hindi
हम सीएसी और चयनकर्ताओं के कार्यभार संभालने के बाद हम रोहित और द्रविड़ से बात करेंगे कि इस बारे में क्या और कैसे करना है।
Pic Credit- India TV Hindi
उन्होंने कहा हमारे पास अगले 15 दिनों में कोई टी20 मैच नहीं है। अगली सीरीज श्रीलंका से है और इससे पहले हमारे पास सीएसी और चयन समिति दोनों होंगे।
Pic Credit- India TV Hindi
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.