भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है।
इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है.कल शाम भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद रवि शास्त्री समेत भारतीय टीम के 4 स्पोर्ट स्टाफ को आइसोलेट किया है.
भारत के बोलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल को आइसोलेट किया है.
इन सभी का RT-PCR टेस्ट भी करवाया गया है और जब तक उसका रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक ये सभी होटल में ही आइसोलेशन में रहेंगे.
लेकिन इससे मैच में कोई असर नहीं पड़ेगा. बता दें कि इंग्लैंड और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का टेस्ट किया गया है.
और सभी प्लेयर्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे में टेस्ट सीरीज पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और मुकाबले पहले की तरह की खेले जाएंगे.
दूसरी पारी में भारती बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया. रोहित शर्मा के विदेशी सरजमीं पर पहले शतक और चेतेश्वर पुजारा ने पचास बनाया।
इसकी बदौलत भारत ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट पर 270 रन बनाए.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबरी पर है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्ऱ़ॉ रहा.