hahnaz Gill New Look
Instagram : shehnaazgill
आज की शहनाज गिल एकदम अलग हैं। और कॉन्फिडेंट के साथ कैमरे के सामने आना उनकी एक खास खासियत बन गई है।
Instagram : shehnaazgill
शहनाज गिल जब-जब कैमरे के सामने आती हैं। और तो कमाल के एक्सप्रेशन्स और लुक्स से फैंस का दिल जीत ही लेती हैं।
Instagram : shehnaazgill
हाल ही में शहनाज ने ब्लू सीक्वेन ऑफ शॉल्डर ड्रेस में फोटोज शेयर की हैं। और शहनाज गिल इन तस्वीरों में बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं।
Instagram : shehnaazgill
शहनाज गिल को पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से भी उनके फैंस बुलाते हैं। और बिग बॉस 13 से फेम में आईं शहनाज गिल आज दुनियाभर में पहचान बना चुकी हैं।
Instagram : shehnaazgill
अपने खुशमिजाज अंदाज और ग्लैमरस लुक्स से शहनाज ने बेशुमार पॉपुलैरिटी हासिल की है। और फैन-फॉलोइंग के मामले में शहनाज कई एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं।
Instagram : shehnaazgill
शहनाज गिल अपने लुक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी बटोरती हैं। और वेस्टर्न से लेकर देसी अंदाज में भी सोशल मीडिया पर कहर बरपाती दिखती हैं।
Instagram : shehnaazgill
शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें और तो वह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।
Instagram : shehnaazgill
साथ ही शहनाज ने हाल ही में अपना एक चैट शो शुरू किया है। और जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स के साथ वह मजेदार अंदाज में बातचीत करती हैं।
Instagram : shehnaazgill
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.