Tamannaah Bhatia's Beauty Secret

मिल्की ब्यूटी Tamannaah Bhatia के ब्यूटी सीक्रेट

PIC Credit- Vogue India

तमन्ना भाटिया की तरह चेहरे पर ग्‍लो पाना चाहते हैं तो आपको इस घरेलू नुस्‍खे को आजमाना चाहिए। जो उन्होंने खुद बताया है।

PIC Credit- Times of India

तमन्ना चेहरे पर ज्‍यादातर समय मेकअप लगा रहने की वजह से स्किन बहुत डैमेज हो जाती है। इसलिए उन्‍होंने नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया।

PIC Credit- Pinkvilla

तमन्ना फेस स्क्रब को चंदन, कॉफी और शहद से स्क्रब तैयार किया था। आप भी इस स्क्रब को आसानी से बना सकती हैं।

PIC Credit- Reddit

स्क्रब बनाने के लिए एक टेबलस्पून ऑर्गैनिक रॉ हनी, एक चम्मच चंदन और कॉफी लें और इसे मिला लें। इससे स्किन को ज्यादा फायदा मिलता है।

PIC Credit- Reddit

तमन्ना के अनुसार इसे आंखों के आस-पास वाले हिस्से पर इसे नहीं लगाए। स्क्रब को चेहरे पर लगाने के बाद वे हल्के हाथों से स्क्रबिंग करें।

PIC Credit- V CINEMA

इस फेस पैक को लगाने से तमन्ना को बहुत फायदा हुआ। उनकी स्किन बहुत ही कोमल और साफ दिखाई देने लगी। जिसकी उन्हें सख्‍त जरूरत थी।

PIC Credit- Times of India

तमन्ना दिन में पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह देती हैं। जिससे उनकी स्किन काफी डिटॉक्स रहती हैं।

PIC Credit- News18

तमन्ना रात को सोने से पहले पूरा मेकअप उतारकर सोती हैं। वह घरेलू फेशवॉश का इस्तेमाल करती है। फिर गुलाबजल लगाती है।

PIC Credit- News18

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.