आईपीएल 2022 के शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी टीमें खिताब जीतने के लिए नेट्स पर खूब पसीना बहा रही है।
इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के आवेश खान डांस कर फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखाई दिए।
वेंकटेश अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह डांस का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी अरेबिक कुथु, हलामिथी हबीबो गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
आईपीएल 2022 की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने वेंकटेश और आवेश के 'बिजली' परफॉर्मेंस का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था।
वीडियो में ये दोनों खिलाड़ी एक अन्य शख्य के साथ गाने के मेन स्टेप्स करते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो को पोस्ट करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने लिखा "एक दम बिजली परफॉर्मेंस"।
बता दें, वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। इस खिलाड़ी को केकेआर ने 2021 में मात्र 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में खरीदा था
वहीं बात आवेश खान की करें तो उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।