Big problems for Virat Kohli
Source : Social Media
टी20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार (9 जुलाई) को खेला जाएगा और इस मैच के लिए टीम में विराट कोहली ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो रही है
पहले टी20 मैच में दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव ने जिस अंदाज में बैटिंग की उसे देखते हुए विराट कोहली की प्लेइंग XI में जगह पर खतरा मंडराने हुए नज़र आ रहा है
विराट टी20 इंटरनेशनल में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते है और पिछले कुछ समय में उनका स्ट्राइक रेट और अप्रोच दोनों ही सवालों के घेरे में रहा है
कोहली ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी में खेला था और अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद से वह सिर्फ दो टी20 मैच खेले है
आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम की रोटेशन नीति के तहत कोहली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों को समय समय पर आराम दिया जाता है
सीनियर खिलाड़ियों की जगह दीपक हुड्डा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया और उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर कर पाना मुश्किल होगा
ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज के दो आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप को लेकर विराट का भविष्य तय करने के लिए अहम साबित हो सकते है
कोहली अपने आप को कई बार साबित कर चुके है लेकिन युवा खिलाड़ियों के बेखौफ खेल को देखते हुए उन्हें फिर अपने चिर परिचित रंग में लौटना होगा
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.