टीवी शो बिग बॉस में निया शर्मा की एंट्री हो चुकी है. एक्ट्रेस ने काफी बोल्ड अंदाज में घर के भीतर प्रवेश किया है.

एक्ट्रेस निया शर्मा ने घर में दाखिल होने के बाद लोगों से बातें कीं और उन्हें उनके नेचर के बारे में बताया. 

इतना ही नहीं घर में प्रवेश करते ही निया (Nia Sharma) को बिग बॉस (Bigg Boss) से एक बड़ा तोहफा मिल गया है.

निया शर्मा को बिग बॉस हाउस की 'बॉस लेडी' बना दिया गया है. इस ऐलान को सुनते ही घर के सभी कंटेस्टेंट जमकर हूट करते दिखाई पड़े.

इस वायरल वीडियो आप देख सकते है की निया शर्मा घर में जाते ही मस्ती के मूड में नजर आई. अंदाज भी सबसे हटके नजर आ रहा है.

जहां तक निया की एंट्री का सवाल है तो निया के शो में आने के बाद अब जबरदस्त ड्रामा और ग्लैमर का तड़का लगना तो तय है.

फैंस के लिए भी निया के बेबाक अंदाज को लाइव देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा. निया को क्योंकि घर की बॉस लेडी बनाया गया है

बॉस लेडी हैं तो वह घरवालों को काम सौपेंगी और घर के लोगों के बीच के कनेक्शन्स के साथ छेड़छाड़ भी कर सकेंगी.

अब देखना होगा कि वह बिग बॉस ओटीटी में किस तरह से ऑडियंस को एंटरटेन करती नजर आएंगी। पर कुछ भी हो मज़ा भरपूर आने वाला है।

निया शर्मा रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' और विक्रम भट्ट की वेब सीरीज Twisted में भी निया नजर आई थीं.

Stories

More

Click www.nayaindia.com