'बिग बॉस सीजन 15' की विनर बनने के बाद तेजस्वी प्रकाश और भी ज्यादा बोल्ड हो गई हैं. इस बात का सबूत वीडियो है जिसमें एक्ट्रेस सिर्फ शर्ट पहने ही नजर आईं.
सामने आए इस वीडियो में तेजस्वी प्रकाश सिर्फ सफेद रंग की शर्ट पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने शर्ट के साथ ब्राउन कलर की बेल्ट पहने हुई हैं. इसके साथ ही ओपन हेयर के साथ सटल मेकअप में दिखीं.
इस वीडियो में तेजस्वी के साथ करण कुंद्रा भी नजर आए. करण ने लाइट पिंक कलर की स्वेटशर्ट के साथ ट्राउजर पहने दिखे. दोनों ने मीडिया के सामने जमकर पोज भी दिए.
इससे पहले जब इन दोनों को एक साथ देखा गया तो पैपराजी ने इन्हें देखते ही भैया-भाभी कहा था. तेजस्वी और करण ये सुनते ही हंसने लगे थे. इसके बाद करण और तेजस्वी ने कहा था कि 'कल से इसे सबने भाभी ही कहा है.'
करण कुंद्रा जैसे ही फिनाले एपिसोड खत्म होने के बाद 'बिग बॉस 15' के सेट से बाहर निकले तो वो अपनी कार में स्पॉट हुए थे. करण को देखकर मीडिया उनसे एक के बाद एक सवाल पूछने लगी थी.
इस दौरान मीडिया ने करण कि आप क्या कहना चाहेंगे तेजस्वी जीत गई. इसका जवाब देते हुए करण ने कहा था- 'हां बहुत खुश हैं हम सब. तेजस्वी के लिए भी बहुत खुश हैं और ट्रॉफी घर ही आई है.'
तेजस्वी प्रकाश की करण कुंद्रा के साथ ही इस शो में लव स्टोरी की शुरुआत हुई. इस शो के दौरान इन दोनों के रिश्ते में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला.