bollywood
PIC Credits- Indiatimes.com
बिग बॉस हाउस में टीना दत्ता काफी लाइमलाइट में बनी हुई हैं। ना सिर्फ अपने माइंड गेम्स की वजह से बल्कि अपने फैशन के कारण भी।
PIC Credits- Indiatimes.com
बिग बॉस हाउस में टीना अपने गेम के साथ-साथ ड्रेसिंग सेंस पर भी पूरा फोकस कर रही हैं। टीना हर रोज नए-नए फैशन एक्सपेरिमेंट्स करती दिखती हैं।
PIC Credits- Bollywood Hungama
शुक्रवार का वार हो या फिर कोई इवेंट, टीना हमेशा अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रखती हैं। टीना इसके लिए पूरी तैयारी के साथ आई हैं।
PIC Credits- Hindustan Times
ड्रेसेस, एक्सेसरीज से लेकर फुटवियर्स, मेकअप और नाइट वियर्स तक, टीना दत्ता ने हर चीज का खास ख्याल रखा है।
PIC Credits- Latestly
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीना घर में कई डिजाइनर ड्रेसेस लेकर गई हैं ताकि वो फैंस को स्टाइलिश लुक्स दिखा सकें।
PIC Credits- Latestly
इतना ही नहीं, टीना ने घर में जाने से पहले हेयर स्टालिंग क्लासेस भी ली थीं। और काफी तैयारियां भी की थी।
Twitter- Tinaa Dattaa
टीना का कहना है कि बिग बॉस में जाने से पहले हर कोई काफी तैयारियां करता है और उन्होंने भी कोई कमी नहीं रखी थी।
Twitter- Tinaa Dattaa
ऑफ स्क्रीन भी टीना काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट्स वायरल होते रहते हैं।
PIC Credits- TeluguRajyam