Tooltip

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर उर्फी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं।

Tooltip

उर्फी जावेद हाल ही में मुंबई के अंधेरी में पैपराजी के कैमरों में कैद हुईं। इस दौरान हमेशा की ही तरह उर्फी का अंदाज काफी अलग था।

Tooltip

उर्फी ने सिल्वर कलर की मिनी स्कर्ट के साथ बैकलैस टॉप पहना था। वहीं उर्फी ने मेकअप भी अपने ड्रेस के हिसाब से ही किया था।

Tooltip

उर्फी का ये स्टाइल काफी हटकर था। वहीं उर्फी ने पैपराजी को देखकर खूब पोज दिए। इस पर फैंस के जमकर रिक्शन आ रहे हैं। 

Tooltip

इसी के साथ उन्होंने अपनी बैक भी फ्लॉन्ट की. उर्फी की ये ड्रेस चर्चा में बनी हुई है. उनकी ड्रेस से शॉर्ट दुप्ट्टा भी अटैच था, जिसे उन्होंने सिर पर कैरी किया.

Tooltip

उर्फी का मेकअप भी हाईलाइट प्वॉइन्ट रहा. उन्होंने न्यूड लिप्स्टिक यूज की. साथ ही अंडर आई व्हाइट कलर के कंसीलर से हाईलाइट किया.

Tooltip

इससे पहले उर्फी जावेद का बेड पर लेटे होकर एक वीडियो शूट कराया था। जिसमे उनके ड्रेस नीले से रेड हो जाती हैं।

Tooltip

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर  वायरल हुआ था। लोग उनके हुस्न की जमकर तारीफ में जमकर कमेंट  कर रहे थे।

Tooltip

उर्फी जावेद अपने आउटफिट्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिनों वह एयरपोर्ट पर क्रॉप्ड जैकेट की वजह से काफी ट्रोल हुई थीं. 

Tooltip

इससे पहले उर्फी जावेद का मोजों से बनी बिकिनी का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिससे भी उर्फी काफी ज्यादा ट्रोल हुई थी।

Stories

More