Shehnaaz Gill And Ayushmann Khurrana
Pic Credit- NewsroomPost
शहनाज गिल मनोरंजन की दुनिया का आज बड़ा नाम बन चुकी हैं। बिग बॉस 13 से उन्हें नेम और फेम दोनों मिला हैं।
Pic Credit- India.com
शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। इन दिनों वह अपने चैट शो देसी वाइब्स के कारण चर्चा में रहती हैं।
Pic Credit- India.com
शहनाज के इस शो का दूसरा एपिसोड रिलीज हो चूका हैं। जिसे आप उनके यूटूब चेंनल पर देख सकते हैं। इसमें वह अपने जज्बात भी शेयर करती हैं।
Pic Credit- India.com
अब शहनाज अपने चैट शो देसी वाइब्स में एक्टर आयुष्मान खुराना बात करते हुए इमोशनल हो गईं। उनकी आँखों में आंसू दिखाई दिए।
Pic Credit- India.com
दरअसल शो में आयुष्मान खुराना ने शहनाज गिल की तारीफ करते हुए कहा कि 'आपको लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है, जो बहुत अच्छी बात है।
Pic Credit- India.com
आयुष्मान ने कहा इस तरह के भोलेपन को हमारी दुनिया में बनाए रखना काफी मुश्किल चीज है, लेकिन आपने कर दिखाया।
Pic Credit- India.com
इस पर शहनाज ने रिएक्ट करते हुए कहा, 'मैं आपको सच बोलूं, मैं भी अब अपने इमोशन्स को थोड़ा दबाने लगी हूं। जैसे मेरी लाइफ में भी इमोशनल मोमेंट आए हैं।
Pic Credit- India.com
शहनाज ने आगे कहा मैं ये इमोशनल मोमेंट कभी किसी को बता नहीं सकी क्योंकि लोगों को लगता है कि सिम्पथी ले रही है। ऐसे कहते हुए शहनाज रोने लग जाती हैं।
Pic Credit- India.com
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.