बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय आखिरकार अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी कर रही हैं. गोवा में उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुकी है.
एक वीडियो सामने आया है जिसमें मौनी रॉय को पीले रंग के खूबसूरत लहंगे में 'मेहंदी है रचनेवाली' में थिरकते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने कैप्शन के साथ शेयर किया है, 'खूबसूरत दुल्हन #MouniRoy अपने हल्दी समारोह में @pratikutekar.official #bigfatindianwedding.'
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देख मौनी की तारीफ करते नहीं थक रहे. उनके कई फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में नजर से बचाने वाली इमोजी शेयर किया है.
वहीं एक ने लिखा, 'मौनी की ड्रेस इतनी अलग और सुंदर है कि वह बिलकुल हटकर दिख रही है.' एक अन्य ने लिखा, 'बहुत बढ़िया.' तीसरे ने लिखा, 'बधाई.'
इस हल्दी सेरेमनी में कई सेलेब्रिटी मेहमान नजर आए. अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी और आशका गोराडिया सहित उनके करीबी दोस्तों ने भी उनकी हल्दी से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए.
मंदिरा ने मौनी और सूरज के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं और कैप्शन दिया, 'चांद, सूरज ... और इसलिए यह सब शुरू होता है. जितना आप जानते हैं, मैं आप दोनों से उससे कहीं ज्यादा प्यार करती हूं.'