Apple iPhone 11
Pic Credit- The Guardian
नए साल के मौके पर कई पुराने फोन्स पर बंपर डिस्काउंटर ऑफर दिया जा रहा है। एपल iPhone 11 पर भी भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Pic Credit- BGR India
बेशक आईफोन 14 बाजार में उपलब्ध लेटेस्ट सीरीज है लेकिन कम दाम में बेहतर कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में iPhone 11 भी कम नहीं।
Pic Credit- HT Tech
दरअसल फ्लिपकार्ट की ईयर एंड सेल में इस फोन पर बंपर डिस्काउंट के अलावा अभी एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Pic Credit- The Economic Times
iPhone 11 ऑफर के साथ 39,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी असल कीमत 43,900 रुपये है। यानी आपको 3901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Pic Credit- The Economic Times
एक्सचेंज ऑफर में आईफोन 11 खरीदने पर आपको 17,500 रुपये का फायदा मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर आपके पास फोन कौन-सा है और उसकी कंडीशन प् निर्भर करेगा।
Pic Credit- NextPit
इस तरह से एक्सचेंज ऑफर और 3901 रुपये का डिस्काउंट के बाद ये फोन आपको 22,499 रुपये में मिल सकता है।
Pic Credit- MobileSyrup
ये ऑफर iPhone 11 के सभी वेरिएंट्स पर दिया जा रहा है। खासियतों की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की लिक्विड रेटीना HD LCD डिस्प्ले है।
Pic Credit- Business Insider
इसमें 12+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है। सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। इस फोन में A13 बायोनिक थर्ड जनरेशन प्रोसेसर दिया गया है।
Pic Credit- Business Insider
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.