MS Dhoni भले ही क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं लेकिन इसके बाद भी उनके फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है.
धोनी ने IPL 2022 के शुरू होने के पहले CSK की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी. हालांकि बीच में जडे़जा के कारण एक बार फिर से उन्हें कप्तानी संभालनी पड़ रही है.
संभवत : अपना आखिरी IPL खेलने वाले धोनी के लिए इस बार का IPL कुछ खास नहीं रहा है. उनकी टीम इस बार जीत के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है.
कुल मिलाकर अब तक CSK ने सिर्फ 4 मुकाबले ही जीते हैं, ऐसे में दिल्ली को लंबे अंतर से हराने के बाद जब उनके एक सवाल किया गया तो उन्होंंने इसका मजेदार जवाब दिया.
धोनी से मैच जीतने के बाद जब ये पूछा गया कि अभी भी सीएसके के लिए प्लेऑफ में जाने की संभावना तो है, इसपर आप क्या कहेंगे.
अपने अलग अंदाज में जवाब देने के लिए प्रसिद्ध रहे धोनी ने इस सवाल का जवाब बड़े ही मजेदार तरीके से दिया. इसका जवाब देते हुए धोनी स्कूल पहुंच गए.
धोनी ने कहा कि मैं स्कूल के दिनों में भी मैथ्स में काफी अच्छी नहीं था और ना ही मुझे इस विषय में ज्यादा दिलचस्पी है.
धोनी ने कहा कि अभी हम हर मैच में ध्य़ान दे रहे हैं, यहीं कारण है कि मैं आपको इस बारे में नहीं बता सकती कि हमारी टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली है या नहीं.
बता दें कि CSK के प्लेऑफ में पहुंचने के लगभग सभी रास्ते बंद हो चुके हैं. अगर-मगर का एक रास्ता है लेकिन ये भी दूसरों के परणामों पर ज्यादा निर्भर करता है.
इधर, दिल्ली के खिलाफ 91 रनों की बड़ी जीत के बाद चेन्नई के फैंस की उम्मीदें एक बार फिर से कायम हो गई है. हालांकि इस बार सबकुछ इतना आसान नहीं होने वाला है.