कप्तान अय्यर ने बीच मैदान दिखाए तेवर, मैच दौरान वेंकटेश को दी गालियां
बीती रात कोलकाता और राजस्थान एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। मैच जीतने के लिए दोनों टीमों में अपनी जान-झोंक दी।
एक समय जब कोलकाता बैटिंग कर रही थी लग रहा था वह इस मैच को आसानी से निकाल लेगी लेकिन राजस्थान ने हाईस्कोरिंग मुकाबले को 7 रनों से अपने नाम किया।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर के सीजन के दूसरे शतक की बदौलत पांच विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाए।
लेकिन युजवेंद्र चहल की शानदार बोलिंग के चलते कोलकता जीत से 7 रनों से दूर रह गयी। चहल ने कुल 5 विकेट लिए जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी।
मैच में एक समय ऐसा भी देखने को मिला जब कोलकाता की पारी के दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर अपने साथी खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर पर काफी गुस्से में दिखाई दिए।
कोलकाता की पारी के 16वें ओवर में श्रेयस दो रन लेना चाहते थे, लेकिन वेंटकेश ने मना कर दिया और केकेआर के कप्तान ने चिल्लाकर वेंकटेश को डांट लगानी शुरू कर दी।
इस ओवर की छठी गेंद को वेंकेटेश ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेला। इस पर कप्तान श्रेयस दो रन लेना चाहते थे और वह आधी पिच तक दौड़कर भी आ गए थे।
लेकिन वेंटकेश ने रन लेने ले मना कर दिया। इसके बाद श्रेयस काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने वेंकटेश को खूब डांट भी लगाई। इतना ही नहीं कप्तान श्रेयस वेंकटेश पर चिल्लाते भी नजर आए।
हालांकि वेंकटेश चुप रहकर कप्तान की बात सुनते हुए नजर आए। यह सब कैमरा में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।