युजवेंद्र चहल टीम में क्यों नहीं - विराट कोहली ने दिया जबाब

17 अक्टूबर से शुरू हो रहे T20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें एक ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए जी-जान लगाती नजर आएंगी।

Dot

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम भी इस खिताब को दूसरी बार अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Dot

इस बीच, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बताया है कि किन कारणों के चलते राहुल चाहर को चहल के ऊपर तरजीह दी गई।

Dot

कोहली ने कहा, यह एक चैलेंजिंग कॉल थी, लेकिन हमने राहुल चाहर को बैक करने का फैसला एक कारण के तहत किया।

Dot

लेकिन हमने राहुल चाहर को बैक करने का फैसला एक कारण के तहत किया। उन्होंने पिछले कई आईपीएल सीजन में लगातार अच्छी गेंदबाजी की है। एक गेंदबाज जो पेस के साथ गेंदबाजी करता है।

Dot

उन्होंने श्रीलंका में और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। राहुल वो गेंदबाज थे, जिन्होंने मुश्किल ओवर डाले थे।

Dot

हम टूर्नामेंट में इस बात को मानकर चल रहे हैं कि पिच धीमी होती चली जाएगी, तो वह गेंद को हवा देने वाले गेंदबाज के मुकाबले वह गेंदबाज बैटर को ज्यादा परेशानी में डालेगा जो पेस के साथ गेंदबाजी करता है।

Dot

राहुल के पास जाहिर तौर पर वह काबिलियत है। वह उन गेंदबाजों में से हैं, जो हमेशा विकेट को टारगेट करते हैं, और यही वजह उनके पक्ष में गई है।

Dot

Stories

More

Click www.nayaindia.com