चहल विरोधी नहीं मेरा भाई है, कुलदीप बोले - चहल जीतेगा पर्पल कैप

Dot
Dot

दिल्ली कैपिटल्स के Kuldeep Yadav और राजस्थान रॉयल्स के Yuzvendra Chahal के बीच पर्पल कैप को लेकर जंग जारी है।

कुलदीप यादव कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट लिए और अब उनके और चहल के बीच इस सीजन में महज एक विकेट का फासला रह गया है।

मैन ऑफ द मैच बने कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बातों से भी क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है।

चहल के साथ कॉम्पटीशन को लेकर कुलदीप ने कहा, मेरा कभी भी चहल के साथ मुकाबला नहीं रहा है। वह मेरे बड़े भाई जैसे हैं, और हमेशा मेरा साथ दिया है। 

जब मैं चोटिल था, तो उन्होंने मेरा मनोबल बढ़ाया। मैं पूरे दिल से चाहता हूं कि वह इस सीजन में पर्पल कैप जीतें।

कुलदीप और चहल ने भारत के लिए कई मैच विनिंग प्रदर्शन किए हैं। इनकी जोड़ी को 'कुल्चा' कहा जाता है। पिछले कुछ समय से कुलदीप खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर रहे हैं।

लेकिन इस सीजन में वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि जल्द ही टीम इंडिया की ओर से भी उन्हें खेलने का मौका मिल जाएगा।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching