Charu Asopa and Rajeev Sen

तलाक की खबरों के बीच एक साथ दिखे Charu Asopa और राजीव सेन, तस्वीरें

Instagram- rajeevsen9

रिश्तों के भी रूप बदलते हैं....ये लाइन सबने सुनी तो कई बार है लेकिन इसके उदाहरण बने है राजीव सेन और एक्ट्रेस चारु असोपा।

Pic Credit- Hindustan Times

राजीव और चारु के बीच काफी समय से अनबन चल रही है। जब से शादी हुई है तब से ही इनके बीच रुठने मनाने का सिलसिला जारी है।

Pic Credit- Times of India

राजीव सेन और चारु असोपा कभी झगड़ा कर दोनों अलग हो जाते हैं तो कुछ महीनों के बाद ये फिर साथ नजर आते हैं।

Pic Credit- The Indian Express

कई महीनों तक अलग रहने के बाद राजीव और चारु फिर से एक ही तस्वीर में साथ नजर आए है। तस्वीरें राजीव ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है।

Instagram- rajeevsen9

राजीव के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में सुष्मिता व उनकी दोनों बेटियां साथ ही चारू असोपा बेटी जियाना के साथ भी नजर आ रही हैं।

Instagram- rajeevsen9

ये तस्वीर देख लोगों के मन में यह ख्याल आ रहा है कि क्या फिर से राजीव और चारु एक हो गए है। तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है।

Instagram- rajeevsen9

शेयर की गई तस्वीरें सुष्मिता सेन के कजिन की शादी की हैं। जिसमे पूरा सेन परिवार शामिल हुआ। शादी कोलकाता में हुई थी।

Instagram- rajeevsen9

बता दें कि चारू और राजीव ने अलग होने का फैसला ले लिया है। लेकिन बेटी के कारण दोनों अक्सर एक दूसरे संग नजर आते रहते हैं।

Pic Credit- BollywoodShaadis

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.