bollywood
NOV 06, 2022
By Naya India
Instagram - sid_kannan
चारू असोपा पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। और चारू असोपा की शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ हुई थी।
Instagram - sid_kannan
शादी के कुछ ही वक्त बाद से उनकी जिंदगी में उठापटक चल रही है। और अब एक इंटरव्यू में चारू असोपा ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई और राज खोले हैं।
Instagram - sid_kannan
चारू असोपा ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में बताया कि उनके पति की एक आदत है। और कि जब भी कोई टेंस सिचुएशन होती है।
Instagram - sid_kannan
तो वह उस पर बात करने की बजाए चुपचाप उठकर चले जाते हैं। और फिर उनकी कोई खोज-खबर या उनका कोई पता नहीं रहता है।
Instagram - sid_kannan
चारू असोपा ने इस इंटरव्यू में अपने अतीत के तमाम पन्ने खोले। और इस बारे में बातें करते हुए वह काफी भावुक भी नज़र आ रही थी।
Instagram - sid_kannan
चारू असोपा अपने अतीत के बारे में बताया। और उन्होंने बताया कि उन्हें राजीव की इस आदत का पता तब हुआ जब लॉकडाउन के वक्त तीन महीने के लिए वह गायब हो गए।
Instagram - sid_kannan
चारू ने बताया कि वह उस वक्त बहुत ज्यादा अकेली पड़ गई थीं। और चारू असोपा ने बताया कि उनके पति ने हर जगह से उन्हें ब्लॉक कर दिया था।
Instagram - sid_kannan