Infinix Hot 12 Play
Pic Credit- Gold Call
कई लोग स्मार्टफोन खरीदने से पहले बड़ी बैटरी पर खासा ध्यान देते हैं। ऐसा ही एक फोन Infinix Hot 12 Play है।
Pic Credit- Pricebaba
ये फोन आपको ऑनलाइन करीब साढ़े 8 हजार रुपये में मिल जाएगा। इस फोन में कंपनी ने 6000 mAh बैटरी दी हैं।
Pic Credit- BGR India
आप इसकी बड़ी बैटरी को 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग के साथ चार्ज कर सकेंगे। इस फोन में आपको 6.82 इंच की सेंटर्ड पंच होल डिस्प्ले (रेजोलूशन 1612×720 पिक्सल) मिलेगी।
Pic Credit- BGR India
ये स्मार्टफोन XOS 10 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। खास बात ये है कि इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है।
Pic Credit- Infinix
इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोन का वजन 209 ग्राम है।
Pic Credit- Infinix
डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन में 13 MP रियर कैमरा तो 8 MP सेल्फी कैमरा दिया गया हैं।
Pic Credit- 91 Mobiles
रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी है। यह फोन गोल्ड, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
Pic Credit- Gizmochina
इस फोन के अंदर G-Sensor, E-Compass, Gyroscope, Proximity Sensor, Ambient Light Sensor लगाए गए हैं।
Pic Credit- Gizmochina
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.