आईपीएल 2021 के 38वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का सामना धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ।
कप्तान इयोन मोर्गन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 8 रन बनाकर आउट हुए। पर इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका दिल जीत लिया।
जोश हेजलवुड की गेंद पर फाफ डुप्लेसी ने बाउंड्री लाइन पर मोर्गन का लाजवाब कैच लपका। और इयोन मोर्गन को बाहर भेजा।
फाफ इस कैच को पकड़ने से पहले फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने बाउंड्री लाइन पर गजब की तेजी दिखाई।
10वें की पहली गेंद को मोर्गन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में हवा में खेला और वहां पर फील्डिंग कर रहे फाफ डुप्लेसी ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए हवा में छलांग लगाई और बॉल को पकड़ा।
लेकिन सीएसके के फील्डर ने अपना बैलेंस बिगड़ते हुए देखा तो गेंद को हवा में उछाल दिया और फिर इस मुश्किल कैच को बेहद आसानी से पूरा कर लिया।
फाफ के इस कैच की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है और फैन्स का कहना है कि आईपीएल चेन्नई के इस फील्डर की ऐसी एफर्ट के बिना अधूरा है।
डुप्लेसी इससे पहले फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे और वह ड्रेसिंग रूम के अंदर गए थे। कैच लेने के बाद उनकी ड्रेस पर खून के धब्बे साफतौर पर नजर आ रहे हैं।