भारत में कोरोना का कहर अभी भी बरकरार है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 25 हजार 72 नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं।

 Coronavirus India

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट की ओर से अक्टूबर में कोरोना के Peak पर होने को लेकर चेतावनी जारी की है।

 Corona Third Wave

एनआईडीएम ने कहा कि डेल्टा-प्लस वैरिएंट बी.1.617.2 में म्य़ूटेशन के कारण बना है जिसने भारत में दूसरी लहर लाई थी। 

 Second Wave India

चिंता का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस है जिसने स्पाइक प्रोटीन उत्परिवर्तन 'K417N' प्राप्त कर लिया है जो बीटा वैरिएंट में भी पाया जाता है। 

 Third Wave India

एनसीडीसी के अनुसार, 2 अगस्त, 2021 तक 16 राज्यों में 58,240 नमूनों में से 70 मामलों में डेल्टा वैरिंट का पता चला है।

 Delta Variant

रिपोर्ट में कहा गया है की नया डेल्टा प्लस वैरिएंट वयस्कों की तुलना में बच्चों को अधिक प्रभावित करेगा। 

 बच्चों पर खतरा

इस बात का कोई मौजूदा सबूत नहीं है कि एक प्रत्याशित तीसरी लहर विशेष रूप से बच्चों को लक्षित करेगी।

 बच्चों पर खतरा

भारत में कोरोना के कुल 3 करोड़ 24 लाख 49 हजार 306 मामले सामने आ चुके है। 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

 Corona Case India

देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख 33 हजार 924 है। जबकि 58 करोड़ 25 लाख से ज्यादा को वैक्सीन लग चुकी है।

 Corona Case India

कहां जा रहा है तीसरी लहर में एक दिन में 4 से 5 लाख कोरोना केस आ सकते है। इसलिए घर पर रहे सुरक्षित रहे।

Stories

More

Click www.nayaindia.com