Hardik Pandya and Ravindra Jadeja Cricket Career
PIC Credit- Crictoday
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा की गिनती दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है।
PIC Credit- Samayam Telugu
हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने जरूरत पड़ने पर टीम को कई बड़े मैच जीताए हैं। आज हम उनके क्रिकेट करियर के बारे में बात करते है।
PIC Credit- News18
बात रविंद्र जडेजा की करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 60 टेस्ट, 171 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है।
PIC Credit- Times Now
जडेजा ने अब तक खेले गए इंटरनेशनल मैचों में 61.0 की स्त्रीके रेट से कुल 5427 रन बनाए हैं और 482 विकेट हासिल किए हैं।
PIC Credit- Cricreads
जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 3 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 11 बार 5 विकेट भी हासिल किए है।
PIC Credit- BCCI.tv
बात हार्दिक पांड्या की करे तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट, 70 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है।
PIC Credit- ESPNcricinfo
हार्दिक ने अब तक खेले गए मैचों में 112.4 की स्ट्राइक रेट से कुल 3201 रन बनाए है। जिसमे उनके 1 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।
PIC Credit- India Today
हार्दिक ने अब तक गेंदबाजी करते हुए कुल 148 विकेट हासिल किए है। जिसमे उन्होंने सिर्फ एक बार 5 विकेट लिए है।
PIC Credit- Sportskeeda
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.